A bad news is coming from Solan in Himachal Pradesh. Here, one person died and 7 people were seriously injured due to a blast in a factory. It is being told that 6 of the injured have been sent by the government to PGI Chandigarh. At the same time, a laborer is being treated in the local government hospital
हिमाचल प्रदेश के सोलन से एक बुरी खबर आ रही है। यहां एक फेविकॉल की फैक्ट्री में धमाका होने से 1 शख्स की मौत और 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में से 6 को सरकार ने पीजीआई चंढ़ीगढ़ भेज दिया है। वहीं एक मजदूर का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में चल रहा है
#HimachalPradesh #FevicolFactory #BlastFactory